Published On : Tue, Dec 6th, 2016

अम्मा को विधानसभा में श्रद्धांजलि-शीतसत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित

Advertisement

nagpur-winter-session-2016Nagpur: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का कल रात 11.30 बजे दुखद निधन हो गया। उनके निधन पर आज महाराष्ट्र के विधिमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दूसरे दिन विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े के शोक प्रस्ताव को सर्वपक्षीय समर्थन देते हुए सभी पक्षो के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर विधानसभा अध्यक्ष ने आज का कामकाज संपूर्ण दिवस के लिए स्थगित कर दिया। और यह घोषणा की कि कल की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होंगी।

स्वर्गीय जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए सर्वप्रथम राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहा कि वे मेरिटोरियस छात्र,उत्कृष्ट अभिनेत्री और बहुमुखी प्रतिभावीपूर्ण राजनेता थी। राजनैतिक क्षेत्र में सिर्फ “अम्मा” का दर्जा उन्हें ही प्राप्त था। उनकी आम जनता में प्रसिद्द “अम्मा किचन” जगप्रसिद्ध हुई,नाममात्र की राशि में पेटभर 2 वक़्त का भोजन सराहनीय योजना आंकी गई। प्रसूति महिलाओं के लिए “अम्मा किट” काफी लाभकारी रही। पिछले 3 दशक में महिला राजनेताओ का इतिहास जयललिता के उल्लेख के पूर्ण नहीं हो सकती है। देश की प्रभावी महिला राजनीतिज्ञ के निधन से देश को गहरा आघात हुआ है। उसकी जगह भरने में काफी वक़्त लगेगा। इसके पश्चात् कांग्रेस के विधायक डॉक्टर पतंगराव कदम ने कहा कि उनके द्वारा उनके कार्यकाल में लिए गए जनहितार्थ निर्णयों का अध्ययन करने हेतु राज्य के मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियो को तमिलनाडु भेजने की गुजारिश आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से की थी।

तत्पश्चात एनसीपी नेता अजित पवार में कहा कि स्वर्गीय जयललिता ने आम नागरिकों के हित में लोकप्रिय योजना लाई और उसका सफल संचलन किया। अन्य राजनेताओं की तरह वह कभी राज्य के बाहर केंद्र की राजनिति में आने के बजाय खुद को अपने गृह राज्य तक सीमित रखा। बाद में शेतकरी कामगार पार्टी के विधायक गणपतराव देशमुख और शिवसेना की ओर से मंत्री एकनाथराव शिंदे ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय यह रही की इस दौरान किसी महिला मंत्री या विधायिका को श्रद्धांजलि पेश करने का मौका नहीं दिया गया। इसके पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर उपस्थित सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा,फिर विधानसभा अध्यक्ष ने आज 6 दिसम्बर की कार्यवाही संपूर्ण दिवस के लिए स्थगित किये जाने की जानकारी दी और यह भी कहा कि कल 7 दिसम्बर को विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होंगी।

– राजीव रंजन कुशवाहा

Advertisement
Advertisement
Advertisement