Published On : Sat, Jan 24th, 2015

कोराडी : डा.आंबेडकर की लंडन स्थित इमारत महाराष्ट्र शासन ने खरीदी


मुख्यमंत्री ने भरे 35 करोड़ रूपये

RAJESH RANGARI
कोराडी (नागपुर)।
भारतीय घटना के शिल्पकार, विश्वभुषण डॉ. बाबासाहब आंबेडकर शिक्षा के लिए लंडन गए थे. जिस इमारत में रहे उसकी निलामी की गई. देशभर के आंबेडकरवादीयों ने यह इमारत महाराष्ट्र शासन को दी जाए और इंटरनॅशनल पर्यटन आंबेडकर नॉलेज सेंटर के तौर पर पहचानी जाए ऐसी मांग की थी. लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस की ओर ध्यान नही दिया. अभी महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शालेय शिक्षण मंत्री विनोद तावडे ने लंदन जाकर इस इमारत की कीमत 35 करोड़ रूपये भरकर संपुर्ण आंबेडकर वासियों की इच्छा पुरी की.

इसके लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पोते एड. प्रकाश आंबेडकर, पुर्व मंत्री डॉ. नितिन राउत, एड. सुलेखा कुंभारे और दलित नेताओं ने महाराष्ट्र शासन का अभिनंदन किया है. यह खबर मराठी समाचार चैनल पर फैलते ही कोराडी-महादुला के कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी मनाई. महादुला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश रंगारी ने राज्य के मुख्यमंत्री और शालेय शिक्षण मंत्री विनोद तावडे का अभिनंदन किया है. इस दौरान नगरसेवक विलास तभाने, संगीता मडामे, नगरसेवक शांताबाई सोनवणे, सरस्वती लांडगे, सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानोबा सोनवणे, पन्नालाल रंगारी, विनोद रंगारी, मिलिंद गाडेकर, विनोद मानवटकर, सिद्धार्थ शेंडे, यादव रंगारी ने मिठाई बांटकर ख़ुशी व्यक्त की.

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement