Published On : Sat, Jan 24th, 2015

आमगांव : शिक्षण महर्षी लक्ष्मणराव मानकर गुरूजी की जयंती 4 फरवरी को

Advertisement

Mankar
आमगांव (गोंदिया)।
भवभुति शिक्षण संस्था, आमगांव की ओर से संस्था के संस्थापक शिक्षण महर्षी लक्ष्मणराव मानकर गुरूजी की जयंती समारोह का आयोजन 4 फरवरी दोपहर 12.00 बजे महर्षी लक्ष्मणराव मानकर शैक्षणिक क्षेत्र रिसामा आमगांव में आयोजित किया गया है.

जयंती समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद नाना पटोले रहेंगे, पालकमंत्री गोंदिया जिला सामाजिक न्याय मंत्री शासन नामदार राजकुमार बडोले के हांथो कार्यक्रम का उद्घाटन और मार्गदर्शन होगा. इस दौरान मंच पर अशोक नेते, सांसद गडचिरोली चिमूर लोकसभा क्षेत्र, वि. संजय पुराम, आमगांव-देवरी विधानसभा क्षेत्र, वि. विजय रहांगडाले तिरोडा विधानसभा क्षेत्र, वि. एड. रामचंद्र अवसरे भंडारा विधानसभा क्षेत्र, वि. राजेश (बाला) काशिवार साकोली विधानसभा क्षेत्र, वि. चरण वाघमारे तुमसर विधानसभा क्षेत्र इस दौरान उपस्थित रहेंगे.

आयोजीत जयंती समारोह कार्यक्रम लक्ष्मण मानकर कॉलेज ऑफ़ पॉलीटेक्निक का नई वर्कशॉप ईमारत का उद्घाटन इस दौरान मान्यवरों के हांथो होगा. जयंती के उपलक्ष पर समाजकार्य विविध क्षेत्र कार्य करनेवाले और गुरूजी के राजकीय तथा सामाजिक कार्य में सहकार्य करनेवालों का सत्कार किया जायेगा. इस वर्ष सत्कारमुर्ति राकेश शर्मा, सालेकसा, नामदेव कापगते, अर्जनी/मोर, मुकेश थानथराटे भंडारा, भाऊराव ऊके गोंदिया, लक्ष्मण नाईक देवरी, श्रीराम बावनकर जामखारी, आदि मान्यवरों के हाथों सत्कार किया जायेगा तथा आमगांव तालुका के प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों का संघी टॉपर्स अवार्ड से गौरव किया जायेगा.