सालेकसा (गोंदिया)। स्थानिय मनोहर भाई पटेल कला और विज्ञान महाविद्यालय के आशीष वासुदेव तावाड़े और मंगेश सुरेश रंगारी का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ द्वारा आंतर विद्यापीठ फुलबाल संघ में चयन किया गया. 2 छात्र ग्वालियर के स्पर्धा में सहभागी होंगे. छात्रों ने अपने चुनाव का श्रेय डॉ. एच. बी. चौरसिया, शारीरिक शिक्षक प्रा. बि.टी. फुंडे को दिया है. छात्रों को डॉ. एन.एम.हटवार, डॉ. बि.के.जैन तथा आदि शिक्षक और कर्मचारियों ने शुभकामनायें दी.
Published On :
Wed, Dec 10th, 2014
By Nagpur Today
सालेकसा : एम. पटेल महाविद्यालय के छात्रों का विद्यापीठ फ़ुटबाल संघ में चयन
Advertisement










