Published On : Wed, Dec 10th, 2014

गोंदिया : स्वच्छ भारत अभियान की लगी वाट!

Advertisement

 

  • जोरशोर से शुरू किए अभियान थमा
  • चहुंओर गंदगी व कचरे से पटा शहर
  • अभियान पुन: शुरू कर शहर को साफ रखने की माँग

Pigs Gondia
गोंदिया। बड़ी धूमधाम से गोंदिया शहर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत कर पूरे शहर की सफाई की गई परंतु महीने भर के अंदर पुन: हर जगह, रास्तों पर गंदगी व कचरा दिखने लगा है. इससे स्वच्छ भारत अभियान के संचालन पर सवालिया निशान लग गए हैं.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा बनाने का ध्येय व देशवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने गाँधीजी की जयंती से स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. वहीं इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए गोंदिया के नगराध्यक्ष कशिश जायस्वाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंत मोरे एण्ड टीम ने हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की जोरदार शुरूआत की. इस अभियान के दौरान उन्होंने शहर के नागरिकों से इसमें उनकी सहभागिता के लिए आह्वान भी किया. जिसके बाद स्वच्छता से संबंधित छायाचित्रों को दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से दिखा गया. अब महीने भर के भीतर ही पूरे शहर में पुन: गंदगी और कचरा सर्वत्र देखा जा रहा है. इससे अभियान चलाये जाने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा है. कचरे के ढेरों के बीच गाय, कुत्ते और सुअरों को मुंह मारते देखा जा रहा है. जिसे स्वास्थ्य की दृष्टि से  गंभीर समझी जा रही है. इसके मद्देनजर सुविज्ञ नागरिकों द्वारा अभियान को पुन: प्रारंभ कर निरंतर जारी रख शहर को स्वच्छ करने की माँग की जा रही है.