कोराडी (नागपुर)। लोकनेता, क्रांतिवीर श्यामबाबू श्रीनिवास जयंती पर श्यामबाबू श्रीनिवास स्मृति बहुउद्देशीय संस्था की ओर से रोगनिदान शिविर का आयोजन श्रीनिवास नगर महादुला में किया गया. शिविर का उद्घाटन वि.चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता किशोर शर्मा थे. इस दौरान मंच पर संस्था के कार्यध्यक्ष वनिता तिरपुड़े, महादुला नगराध्यक्षा कांचन कुथे, उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, भाजप गटनेता रामबाबू तोड़वाल, ज्योति उजवणे, उषा मडामे, संजय मैंद आदि उपस्थित थे.
वि. आमदार बावनकुले ने समाजवादी रोगनिदान शिविर आयोजित करने पर कार्यकर्तोंओं की प्रशंशा की. शिविर से गरीब, मजदुर व्यक्ति का कम खर्च में निदान होगा. डॉ.पद्मश्री महात्मे, नेत्र अस्पताल नागपुर की ओर से 52 मोतिया बिंदु, 300 मरीजों की आँखों की जाँच की गई. इस दौरांन जनरल फिजिशियन डॉ. एस.एल.पराते, सी.ओ.विकास ठाकरे, डॉ. मुकुंद ठाकुर के द्वारा 300 सामन्य मरीजों की जाँच,150 मरीजों की शुगर जाँच, इसीजी की गयी. 25 युवाओं ने डॉ. हेगड़ेवार ब्लड बैंक को रक्तदान किया.
इस दौरान प्रास्ताविक संस्था अध्यक्ष किशोर शर्मा ने किया, संचालन अमरजीत गोडबोले और आभार शंकर शेंडे ने माना.इस शिविर में हजारों नागरिकों ने सहभाग लिया.
