दो हफ्तों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी
कोरोना वायरस के चलते देशभर में दो हफ्ते तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ये तीसरी बार है जब देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. अब ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा.