नागपुर: शनिवार को नागपुर स्टेशन पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के साथ संयुक्त गस्त के दौरान नागपुर आरपीएफ ने प्लेटफार्म न – 02 के इटारसी छोर पर एक महिला को संदिग्ध अवस्था में एक बैग के साथ देखा. स्टाफ द्वारा आस – पास के यात्रियों से पूछताछ की और महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम वर्षा दिनेश अठले चंद्रपुर निवासी बताया.
स्टाफ द्वारा शक के आधार पर उसकी बैग की जांच की गई तो उसके अंदर शराब की बोतलें पायी गईं. इसके बाद निरीक्षक नागपुर वी.एन.वानखेडे के आदेशानुसार उपनिरीक्षक जी.एस. एडले द्वारा पकड़ी गई शराब की कुल 05 बोतले, जिसकी कीमत 6810 रुपए है को जब्त किया गया.
आरपीएफ द्वारा शराब और पकड़ी गयी महिला आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के हवाले किया किया गया.
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement