Published On : Sat, Dec 8th, 2018

52 तीरंदाजों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस ग्राउंड में हुआ आयोजन

Advertisement

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी इंटर–कॉलेज आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस स्थित ग्राउंड में किया गया. पहले दिन सुबह से आर्चरी खिलाड़ियों की भीड़ यहाँ रही. इस टूर्नामेंट में 54 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. शनिवार को इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ.

जिसमे इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के डायरेक्टर डॉ.आर.जी. आत्राम, नागपुर डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के सचिव संजय काहुरके, फिसिकल एजुकेशन की एचओडी डॉ छाया पाटिल, डॉ. सूरज सिंह येवतीकर, डॉ. अश्विनी सकालकाले, डॉ.एस.भानु, डॉ.संजय ठाकरे ,डॉ.अलसी मौजूद थे.

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में रविवार को बचे हुए तीरंदाजों का खेल होगा. उसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा.