मूल (चंद्रपुर)। शिक्षण प्रसारक मंडल मूल द्वारा संचालित कर्मवीर महाविद्यालय में ग्रंथालय सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दिन ग्रंथ प्रदर्शनी लगाईं गई थी. इस प्रदर्शन का उदघाटन प्रा. किसन वासाडे के हांथों किया गया. वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डा. अ.ह.वानखेडे थे.
पुराने ग्रंथ से छात्र और प्राध्यापकों ने ज्ञान प्राप्त करने के लिए ग्रंथ पढना जरुरी है. ऐसा मार्गदर्शन प्राचार्य डा. अ.ह.वानखेडे ने किया. इस दौरान प्रा. किसन वासाडे ने शुभकामनाए दी. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल डा. विभावरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रा. जगदीश हांडेकर ने किया. इस दौरान कार्यक्रम के प्राध्यापक और कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए विठ्ठल एकोनकर, विनायक कुंठावार, पूर्वा ताजने, मयुरी समर्थ ने सहकार्य किया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement