भद्रावती (चंद्रपुर)। सोमवार को तहसील कार्यालय भद्रावती में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अंतर्गत बि.पी.एल. धारक विधवा महिलाओं को विधायक बालु धानोरकर और तहसीलदार कुमावत के हांथों प्रत्येक लाभार्थी को 20,000 रूपये का चेक वितरित किया गया. लाभार्थियों में सुरेखा किसन मिटपल्लीवार नि. गवराला, सुरेखा शंकर येमुर्लेवार, नि. कोंढा, छबूबाई धनराज जांभुले, नि. चिचोली, निर्मला मुकुंदराव मेश्राम नि. घुटकाला, नसीम बानो कुरैशी नि. सुमठाणा, शोभा दिलीप चायकाटे नि. भद्रावती, मनुबाई संभाजी भैंसारे नि. काटवल, कौशल्या नवनीत उपरे नि. गवराला इन महिलाओं का समावेश था.
उक्त कार्यक्रम में न.प. अध्यक्ष अनिल धानोरकर, न.प.उपाध्यक्ष प्रफुल चटकी, नगरसेवक प्रशांत झाडे, नितिन कवासे, बंडू वादेकर, मनोज नैताम, सुरेश डोलस समेत आदि उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement