Advertisement
सावली (चंद्रपुर)। यहां के वनपरीक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले व्याहाड़ उपक्षेत्र के नवेगांव किसान नगर खेत परिसर के समीप तेंदुए की मौत होने की घटना घटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वन विभाग का दल पहुंचकर मृत तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। मृत तेंदुआ 2 साल का था उसकी लंबाई 193 सेमी की थी. दिन-ब-दिन वन्य जानवरों की हत्या का प्रमाण बढ़ रहा है. जिससें तेंदुए की मौत भी हत्या से हुई होगी ऐसा अंदाजा लगाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए की मौत भूखमरी से होने का कारण पता चला है.
मृत तेंदुए का उसी जगह अंतिमसंस्कार किया गया. पोस्टमार्टम के लिए डॉ. रवि. खोब्रागड़े को बुलाया गया. इस दौरान वनविभाग के विभागीय वन अधिकारी चंद्रपुर एच.एम.पाटिल, सहा. वनरक्षक आर. एम.पवार, वनपरीक्षेत्र अधिकारी सावली राठोड, चिकाटे, अधिकारी आदि उपस्थित थे.
File Pic