Published On : Tue, Aug 4th, 2020

एलसीबी की जुए के अड्डे पर छापा सफल,स्थानीय पोलीस स्टेशन रही विफल

कलमेश्वर/नागपुर – एलसीबी ने 10 जुआरियो को रंगेहाथ दबोचा नगद सहित 18.99 लाख का माल जब्त कलमेश्वर बाईपास मार्ग के इंडियन पेट्रोल पंप के समीप सार्वजनिक स्थान पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर नगद 88.150 सहित कुल 18,99,950 का माल जप्त किया। 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एलसीबी की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी व उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सार्वजनिक स्थल पर पैसों की बाजी लगाकर जुआ शुरू है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलसीबी ने इस अड्डे पर छापा मार जिसमें विशाल विजय भांगे ( कलंबी ) नकुल राजू मुंडवाईक कलमेश्चर ,नरेश राधेश्याम भूरे ( ब्राम्हणी), अश्विन मनोज शुंभरकर कल्मेश्वर, शैलेश लोकेश वानखेड़े ब्राम्हणी, राहुल सुरेश रहाटे कल्मेश्चर,रितेश उमाकांत लेकुरवाले कलमेश्चर, निकुंज अशोक कसागराव कल्मेशवर, अमजद खान इस्माईल खान पठान कलमेश्चर, सहित कूल 10 आरोपियों को धरदबोचा उन से 88,150 नगद,12 मोबाईल,1 फोर व्हीलर,3 टू व्हीलर सहित कुल 18 लाख 99 हजार 950 का मुद्देमाल जप्त कर गिरफ़्तार किया.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कलमेश्चर थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर कलमेश्चर पुलिस के हवाले किया गया नागपुर जिला (ग्रा.) पुलिस के अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत तथा एलसीबी के निरीक्षक अनिल जिट्ठवार के मार्गदर्शन में सहाय पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वैरागड़े, सह.पोलीस निरीक्षक नरेंद्र गौरखेडे, जयप्रकाश शर्मा, गजेन्द्र चौधरी, सुरेश गाते, रोहन डाखोरे, महेश बिसने, अमोल कुथे ने करवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement