Published On : Sat, Jan 24th, 2015

आमगांव : संघी टॉपर्स अवार्ड समारोह 4 फरवरी से

Topper Photos
आमगांव (गोंदिया)।
संघी परिवार गोंदिया की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष संघी टॉपर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष के पुरस्कार वितरण शिक्षण महर्षी लक्ष्मणराव मानकर गुरूजी की जयंती के अवसर पर 4 फरवरी 2015 बुधवार को लक्ष्मणराव मानकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, आमगांव में आयोजित किया गया है. इस वर्ष संघी टॉपर्स अवार्ड के लिए आमगांव तालुका से प्राविण्य प्राप्त जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

उनमें श्री  लक्ष्मणराव मानकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी का छात्र नेहल कैलास बंगालकर,  लक्ष्मणराव मानकर कॉलेज ऑफ़ एज्युकेशन बी.एड. आमगांव की छात्रा गीतेश्वरी रामेश्वर बिसेन, एवं डीटीएड की छात्रा ज्योति देवराम भेलावे,  लक्ष्मणराव मानकर कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्टिंक से नवल केवलराम डोमले, विद्या निकेतन ज्यु. कॉलेज आमगांव 12 वी विज्ञान का छात्र शुभम नटवरलाल चौहान, एवं मृणाली राजेंद्र मेश्राम, इन दोनों विद्यार्थियों का चयन किया गया है. एवं आदर्श विद्यालय, आमगांव 10 वी की छात्रा पुनम भीमराव तुरकर, उसी तरह भवभूति महाविद्यालय से बीएससी की छात्रा रीना सेवक बोरकर का समावेश है.

इन सभी छात्र-छात्राओं को 4 फरवरी 2015 को महर्षी लक्ष्मणराव मानकर गुरूजी की जयंती समारोह में संघी टॉपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से उपस्थित रहने की अपील केशवराव एल. मानकर, सचिव भवभूति शिक्षण संस्था, आमगांव. सुरेशबाबु असाटी, अध्यक्ष भवभूति शिक्षण संस्था आमगांव एवं लक्ष्मणराव लक्ष्मणराव मानकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. डी.के. संघी ने की है.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement