धनोडी के पास हादसा
वरुड (अमरावती)। शेदुरजनाघाट रोड धनोटी फाटा के पास क्रुजर (एमएच ३२ टी ५८३२) ने छात्र तेजस गौरव हरले (१०, धनोटी) को रौंद डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की शाम ५ बजे हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस वरुड के एन.टी. हाइस्कूल में कक्षा 5 वीं का छात्र था. शुक्रवार को स्कूल में स्नेह सम्मेलन के कार्यक्रम था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह स्कूल गया. यहां स्नेह सम्मेलन खत्म होने के बाद स्कूल की बस ने उसे धनोटी फाटे पर छोड़ दिया.
धनोटी फाटे से सडक़ क्रास कर वह गांव में जा रहा था, तभी अंधाधुन गति से शेदुरजनाघाट की ओर से आ रही क्रुजर गाडी ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी थी कि क्रुजर उसे १० फीट तक घसीटते हुए ले गई. लोगों ने तत्काल उसे ग्रामीण अस्पताल में भरती किया. यहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. सूचना पर वरुड पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. मौत की खबर से परिजनों में शोक लहर दौड़ गई.
Representational Pic