Published On : Fri, Dec 26th, 2014

धामणगांव रेलवे : किसान की दिनदहाडे हत्या

Advertisement


खेत में खुनी हमला

धामणगांव रेलवे (अमरावती)। खेती की पुरानी रंजिश में दिन दहाडे एक किसान पर तीक्ष्ण हथियारों से वारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शुक्रवार को दोपहर ३ बजे मंगरुल दस्तगीर के बोरगांव निस्ताने में हुई. मृतक किसान त्रंबक डोमाजी ठाकरे (६०, बोरगांव निस्ताने) है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक त्रंबक बोरगांव का वरिष्ठ किसान था. उसका गांव में ही खेत है. इस खेती के लिए रमेश ठाकरे नामक शख्स से कई सालों से विवाद चल रहा है. शुक्रवार की दोपहर त्रंबक अपने खेत में काम कर रहा था, रमेश अपने साथियों के साथ वहां आया. खेत में अकेला देखकर पुरानी रंजिश के चलते उससे विवाद किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने कुल्हाडी, लाठी समेत तीक्ष्ण हथियारों से जानलेवा हमला किया. इस हमले में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर मंगरुल दस्तगीर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को अस्पताल भिजवाया. आरोपी रमेश गंगाधर ठाकरे को हिरासत में लिया, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश चल रही है. मृतक के बेटे सचिन त्रंबक ठाकरे की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज किया है.

Attemp-to-Murder1

Representational Pic