Published On : Thu, Sep 6th, 2018

नागपुर की स्विमिंग खिलाड़ी ऋतुजा तलेगांवकर का इसराइल के ” इलाट ” स्विमिंग कॉम्पीटीशन में चयन

Advertisement

नागपुर: नागपुर शहर की राष्ट्रीय स्विमिंग खिलाड़ी ऋतुजा तलेगांवकर की फिना विश्व जूनियर स्विमिंग (ओपन वाटर) स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है. 7 से 9 सितम्बर ” इलाट ” इजराइल में इस स्पर्धा का आयोजन होगा . उडीपी में आयोजित ओपन (सी) स्विमिंग कॉम्पीटीशन के प्रदर्शन के आधार पर ऋतुजा का चयन हुआ है.

ऋतुजा ने अरब सागर के 10 किलोमीटर समुद्र का अंतर 2 घंटे 38 मिनट 2 सेकंड में पूरा कर सिल्वर मेडल हासिल किया था. ऋतुजा ने पिछले 3 वर्षो से राष्ट्रीय पदक विजेता के रूप में उभरी है. 61, 62, और 63 एस.जी.आय. एफ स्पर्धा में 3 गोल्ड मेडल,3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते है. ऐसे ही स्विमिंग फेडरशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 44 वे जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में 1 गोल्ड मेडल और ब्रोंज मेडल प्राप्त किए है. 71 वे सीनियर राष्ट्रीय स्विमिंग स्पर्धा में 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं. ऋतुजा ने सागर स्विमिंग कॉम्पीटीशन में राज्य व राष्ट्रीय कॉम्पीटीशन में अच्छा प्रदर्शन किया था. ‘स्विमथ्यान’ ( गुजरात ) 2018 में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1 किलोमीटर स्पर्धा में तीनो में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ( कर्णाटक ) उडीपी में पहले जूनियर ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किए तो गोवा में आयोजित ‘स्विमथ्यान’ 2018 प्रीमियम ओपन वाटर 10 किलोमीटर में भी सिल्वर मेडल हासिल किया. महाराष्ट्र शासन द्वारा दिया जानेवाला क्रीड़ा व युवक सेवा संचलनायालय द्वारा इस साल ” बेस्ट खिलाड़ी ” का पुरस्कार ऋतुजा ने हासिल किया है. ऋतुजा स्थानिक शार्क एक्वेटिक स्पोर्टिग एसोसिएशन में बीते 10 साल से महाराष्ट्र कामगार कल्याण स्विमिंग तालाब, मेडिकल तलाब व अंबाझरी तालाब के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय बाटवे के मार्गदर्शन में सफलता हासिल कर रही है. ऋतुजा आंबेडकर कॉलेज की 12वी की छात्रा है.

ऋतुजा के कोच संजय बाटवे ने उसके चयन पर कहा कि ऋतुजा के सिलेक्शन से स्विमिंग खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. ऋतुजा का इजराइल कॉम्पीटीशन में चयन होने पर कामगार कल्याण आयुक्त सतीश दाभाड़े समेत अन्य लोगों ने उसे बधाई दी है.