Published On : Fri, May 22nd, 2020

कोविड १९: सिरोवा ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में रूपए १.५ लाख की मदद दी

Advertisement

नागपुर: कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन (सिरोवा) के बैनर तले, महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने आज (२१/०५/२०२०) को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में क्रमशः एक लाख व पचास हज़ार रुपए की राशि वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सहायता स्वरूप दी ।

१.५ लाख रुपए की धन राशि को रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वेच्छा से एकत्र किया है । दोनों राहत कोषों के लिए चैक सिरोवा के पदाधिकारियों ने नागपुर के कलेक्टर श्री रवीन्द्र एच ठाकरे, आई.ए. एस. को सौंपे ।

वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद महारत्न पब्लिक सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों ने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस योगदान को दिया है । यह फंड एस.ई.सी.एल. के पूर्व निदेशक वित्त के मार्गदर्शन में एकत्र किया गया है । चैक हैंड ओवर करते समय श्री कोमवार के साथ श्री एस.के. जगनानिया, श्री डी.सी.गुप्ता, श्री कुलकर्णी, श्री सायरे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।