Published On : Tue, May 1st, 2018

6 मई से शुरू होगा खासदार क्रीड़ा महोत्सव

Advertisement

नागपुर: शहर के मिनी ओलिंपिक के रूप में पहचाने जा रहे खासदार क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर भारतीय खेल जगत के 3 दिग्गज खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे. इसमें सचिन तेंदुलकर, ओलिंपिक खेलों में पदक विजेता सायना नेहवाल और पीवी सिंधु शामिल रहेगी. इनके अलावा ओलिंपिक निशानेबाजी में देश को पदक दिलानेवाले केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठोड भी मौजूद रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना खासदार क्रीड़ा महोत्सव 6 मई से शुरू होने जा रहा है. यह क्रीड़ा महोत्सव 26 मई तक चलेगा. करीब 20 दिन तक चलनेवाले इस खासदार क्रीड़ा महोत्सव में इंडोर और आउटडोर समेत कुल 20 से अधिक खेल होनेवाले हैं. जिनमें विभिन्न खेलों में जिले के 25 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रतियोगिता के तहत कुल 62,82, 200 रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे . इनमें खेलों के अनुसार नकद पुरस्कार राशि के अलावा कुल 288 ट्रॉफी और 2 हजार 285 मेडल वितरित किए जाएंगे.