Published On : Mon, Jan 21st, 2019

खासदार क्रीड़ा महोत्सव के स्विमिंग मैच में दक्ष, ऋतुजा, रणजीत, प्रेरणा ने गोल्ड मेडल जीता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रहे मौजूद

नागपुर: रघूजीनगर स्थित कामगार कल्याण मंडल के स्विमिंग क्लब में शुरू हुए टूर्नामेंट में दक्ष गुप्ता, ऋतुजा बाकडे, रणजित गर्व, प्रेरणा चापले ने मैच में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. इस दौरान खासदार क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, नगरसेवक दीपक चौधरी, बाल्या झलके, ज्येष्ठ क्रीडा संघटक एल.आर. मालविया और स्पर्धाप्रमुख डॉ. संभाजी भोसले उपस्थित थे. अंडर-14 में लड़कों के स्विमिंग मैच में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में दक्ष गुप्ता ने 1 मिनट 22.21 सेकेंड में डिस्टेंस पूरा कर जीत हासिल की.

Advertisement

इसमें अविनाश पिल्ले दूसरे और अनिकेत पिल्ले तीसरे नंबर पर रहे. लड़कियों के ग्रुप में ऋतुजा बाकडे ने 1 मिनट 24.53 सेकंड में डिस्टेंस पूरा कर जीत दर्ज की. के.मुष्का, सानिका कड़वे दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. अंडर-12 में लड़कों में 100 मीटर में बैकस्ट्रोक में रंजीत गर्व ने जीत हासिल की. रंजीत ने यह मैच 1 मिनट 30.98 सेकंड में डिस्टेंस पूरा कर जीत दर्ज की. इसमें दीपक गजभिये दूसरे तो शिवम् ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे. लड़कियों के ग्रुप में प्रेरणा चापले ने यह मैच 1 मिनट 42.76 सेकंड में पूरा कर जीत दर्ज की. इसमें भूमिका कोकडे दूसरे और मिशिका शर्मा तीसरे नंबर पर रही.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement