खापरखेड़ा, कोराडी मंदिर मार्ग की हालत खराब
– प्रशासन अनजान व जनता परेशान
कोराडी/खापड़खेड़ा – महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही की वजह से खापरखेड़ा, कोराडी मंदिर मार्ग की हालत दिनों दिन खराब हो रही हैं, लेकिन संबंधित प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, आपको बता दें कि, खापरखेड़ा, कोराडी मंदिर यह बाय पास मार्ग होने के कारण रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपने वाहनों से आना जाना करते हैं,रोड की हालत खराब होने की वजह वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं,अण्णा मोड से लेकर टी पॉइंट तक जगह-जगह पर गड्डे दिखाई दे रहे हैं,
रोड में गड्डा हैं यह गड्डे में रोड हैं, यह समझ के बाहर हैं,महाजेनको प्रशासन द्वारा सालाना लाखों रुपये में खर्च कर दसहरा,नौरात्री के दौरान सड़क मरम्मत का काम किया जाता हैं दसहरा, नौरात्रा समाप्त होने के बाद,रोड़ की हालत फिर से खराब हो जाती हैं,रोड बनाने के नाम पर पिछले कई सालों से लीपापोती की जा रही हैं,यह कारनामा काफी सालों से चल रहा है,रोड की हालत खराब होने की वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं,कोयला आवागमन के लिए कंवरबेल्ट का यह काम बड़े पैमाने पर पिछले दो साल से चल रहा हैं,
रोड की हालत खराब होने के कारण मार्ग से आने जाने नागरिकों में भय व चिंता का वातावरण बना हुआ है, समय रहते हुए ध्यान नही दिया तो भविष्य में कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता इन बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता,लोगों की गंभीर समस्याओं को ध्यान संबंधित प्रशासन ने शीघ्र रोड मरम्मत का काम करना चाहिए इस प्रकार की मांग आम जनता द्वारा की जा रही हैं, अब यह देखना है महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है इस पर आम जनता की नजर लगी हुई हैं.