Published On : Sat, Jan 11th, 2020

गडकरी के सपनो को मनपा कर रही चकनाचूर, खाऊ गली में चोर बाजार की दुकाने सजी

Advertisement

नागपुर- कुछ वर्ष पहले गांधीसागर तालाब के किनारे स्थित खाऊ गली बनाई गई थी । इसका उद्देश्य था की होटल और रेस्टॉरेंट में भोजन का स्वाद नहीं ले पाने वाले लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हो उनको सस्ते दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो ।

अभी दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों खाऊ गली का लोकार्पण भी हुआ था। जिसमें महापौर संदीप जोशी, प्रवीण दटके, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले मौजूद थे । लेकिन दो दिन बाद ही खाऊ गली में शनिवार को चोर बाजार की दुकाने सजी हुई मिली। जिसके कारण स्थानीय नागरिकों में नाराजगी के साथ ही मनपा प्रशासन की भी पोल खुल गई है ।