आरोपी छह महीनों से था तड़ीपार
काटोल (नागपुर)। यहा के हत्तिखाना परिसर में छह छह महीनों से तड़ीपार रहे आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर तीन युवकों पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. यह घटना शुक्रवार की सुबह 6 बजे की है. जख्मियों में डोंगरगांव निवासी महेंद्र प्रीतम राजपूत (22), प्रदीप नायडू मारवाडी (34) तथा साठेनगर, कटोल निवासी विठ्ठल तुकाराम पडाल (34) शामिल है. हत्तिखाना निवासी बादल वासुदेव ताकतोड़े (30) तथा करण दोघे आरोपी है. आरोपी करण फरार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र राजपूत और प्रदीप मारवाडी दोनों डोंगरगांव से काटोल के जिमखाना (व्यायाम शाला) आये थे. इसी दौरान रास्ते में आरोपी बादल का विठ्ठल पडाल व करण दोघे से पैसों के लिए विवाद हुआ, इस बीच बादल ने विट्ठल पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जबकि इसी रास्ते से दुपहिया से गुजर रहे प्रदीप पर भी बादल ने हमला कर दिया. वहीं महेंद्र अपनी दुपहिया लेकर घटनास्थल रुका तो बादल ने उसके सर पर भी चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. जख्मियों को नागपुर में इलाज के लिए भेजा है.
जख्मियों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत के आधार पर काटोल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आगे की जांच थानेदार दिगांबर चव्हाण कर रहे है.