Published On : Tue, Oct 24th, 2017

टेरर फंडिंग में NIA की बड़ी कार्रवाई, हिज्बुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को किया गिरफ्तार

Shahid Yousuf
श्रीनगर: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है. NIA ने शाहिद युसुफ को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. युसुफ की गिरफ्तारी 2011 के एक टेरर फंडिंग मामले में की गई है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है.

NIA के अनुसार, युसुफ पिछले कुछ समय से विदेश से पैसा मंगा रहा था. वह सऊदी अरब में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एजाज अहमद भट्ट से पैसा मंगा रहा था. NIA जल्द ही उसे NIA स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अब तक 10 गिरफ्तार
एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों के कथित वित्त पोषण के मामले के संबंध में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सूची में गिलानी का दामाद अल्ताफ शाह और वाताली भी शामिल है. गिलानी के करीबी सहायक एयाज अकबर और पीर सैफुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया है. अकबर कट्टरपंथी अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत का प्रवक्ता भी है.

Advertisement
Advertisement