नागपुर– यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 04155 / 04156 कानपुर सेंट्रल – काचीगुड़ा के दरम्यान वर्धा होकर 4 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 09715/ 09716 जयपुर – रेनीगुंटा के दरम्यान वर्धा होकर 6 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने चलेगी ।
यह निर्णय यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर किया गया है। जिससे की यात्रियों को तकलीफ न हो।
Advertisement

Advertisement
Advertisement