Advertisement

कन्हान। कन्हान पत्रकार संघ ने अपनी नई कार्यकारिणी गठित की है, जिसमें सर्वसम्मति से श्री नरेन्द्र बेले को अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पूर्व कन्हान तारसा रोड स्थित शिव कॉम्पलेक्स में पत्रकार संघ की आकस्मिक बैठक बुलायी गई. जिसमें पुरानी कार्यकारिणी बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी गठित की गई. जिसमें अध्यक्ष के रूप में नरेन्द्र बेले, कार्याध्यक्ष भीम उके, उपाध्यक्ष अनिल जाधव, सचिव मोतीराम रहाटे, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत जुले, वरिष्ठ मार्गदर्शक मिलिंद वानखेड़े, सदस्य के रूप में खिमेश बडीये, रमेश गोडघाटे, चंद्रकुमार चौकसे, कमल यादव, सुनील सरोदे, रामेश्वर टाकलखेड़े, देवराव इंगले, रवीन्द्र दुपारे, रवि कोचे, मोहन रंगारी सर्वसम्मति से चुने गए.
Advertisement
Advertisement

Advertisement