Published On : Sun, Sep 15th, 2019

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की कलश यात्रा आज

नागपुर: पितृपक्ष के उपलक्ष्य पर कुलदेवी महिला भजन मंडल की ओर से सोमवार 16 सितंबर से सोमवार 23 सितंबर तक सर्वजन कल्याणार्थ सामूहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है. श्रीमद् भागवत नवदुर्गा मंदिर, नवाबपुरा, लकड़ापुल, आयचित मंदिर बस स्टाॅप के पास, महाल में आयोजित की गई है. कथा का सरस रसपान चित्रकूट के भागवत कथाकार श्री योगेश कृष्णजी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी में कराएंगे.

भागवत कथा की शोभायात्रा सोमवार 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे निकलेगी. पश्चात दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक भागवताचार्य कथा का रसपान कराएंगे.

Advertisement

सफलतार्थ अनिता दीक्षित, पूजा सोलंकी, माया सोनुले, सविता मेंढेकर, शोभा धोपटे, जया वारूलकर, शारदा पवार, सुनीता चैहान, रूक्मिणी राजकुमार, कंचन पवार, सरिता गहेरवार, संध्या आमदरे, जया वाघ, रूपाली नाकाड़े, ज्योति दिल्लीवाल, शालिनी मानापुरे, सविता ठाकुर, कल्याणी बैस, संजीवनी प्राणायाम, मीना बैस, शैला चंदेल, रीना राजुरकर, गायत्री कोहले, सुनीता बैस, अरूणा इटनकर, शेवंता शेंडे अथक प्रयास कर रहे हैं. इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील कुलदेवी महिला भजन मंडल ने की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement