Advertisement
नागपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाता है. योग हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ है. भारत ही नहीं विश्व के कई देशो में योग को महत्वपूर्ण माना जाता है और लाखों लोग योग का लाभ ले रहे है.
नागपुर शहर में भी सुबह सुबह गार्डन में योगा करते हुए कई लोग दिख जाएंगे.
नागपुर शहर में रहनेवाली दुनिया की सबसे छोटी लड़की ज्योति आमगे ने भी आज वर्धमान नगर के आंबेडकर उद्यान में योगा किया. इस दौरान उनके साथ अन्य लोगों ने भी योगा करके स्वस्थ जीवन जीने का सन्देश दिया.