Published On : Tue, Nov 13th, 2018

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाई

Advertisement

नागपुर: भारत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इनकी 130 वी जयंती नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी के (अल्पसंख्यक विभाग) के तत्वावधान में देवडिया कांग्रेस भवन में मनाई गई. यह कार्यक्रम नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष श्री विकास ठाकरे के मर्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नेता अभिजित गो वंजारी,अल्पसंख्यक विभाग के विभागीय अध्य्क्ष ओवेस कादरी,नवनियुक्त शहर अध्यक्ष इरशाद अली,रिजवान खान रूमवी,इरफान पठान,इरफान काजी प्रमुखता से उपस्थित थे.

एड.अभिजीत वंजारी ने संबोधन में कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक बडे महान देशभक्त स्वतंत्र संग्राम सैनानी,सफल पत्रकार और लेखक भी थे.उन्हें कभी भी भुलाया नही जा सकता.कार्यक्रम में हाजी समीर खान,फैजलु रहमान कुरैशी,नोेशाद अली , आशीष हरड़े, प्रणय तिवारी,डॉ.फारूक खान, ज्ञानेश्वर ठाकरे,सुनील शर्मा,मुकीम खान,सैयद मुमताज,नफीसा अहमद,शहबाज खान,मुश्ताक हुसैन,अब्दुल शेख,ललित खोब्रागडे,अविनाश कडु,सुरेंद्र मेश्राम,राशिद शेख,रिजवान अशरफी,बरकत तुल्ला,कुणाल चौधरी,जावेद अली,शेख इरफान,शैलेश कामड़े,जुनेद अहमद,शहदाब अली,आकाश अतकरी,एजाज अली,इमरान शेख,अमन खान,शेख शहबाज़,मोनु शेख,मोहित वासवानी,जुबेर शेख,नवाज खान,इरफान शेख,नीलेश भिवापुरकर आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन जॉन थॉमस ने किया.व आभार अनुज थॉमस ने माना.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement