जरीफटका मैं झंडावंदन और कुकरेजा द्वारा 2019 में मनपा टैक्स में कोई बढ़ोतरी नही करने पर भव्य सत्कार
नागपुर: सिन्धु युवा शक्ति द्वारा जरीफटका में, दयानंद पार्क के सामने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया महासचिव राजेश धनवानी ने बताया ,प्रमुख अतिथि बतौर मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष विकीभाई कुकरेजा,नागपुर सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष और नागपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी उपस्तिथ थे। विशेष अतिथि बतौर नगरसेवक महेंद्र धनविजय,नगरसेविका प्रमिला मथरानी उपस्तिथ थे।अतिथियों ने सर्वप्रथम झंडावंदन कर राष्ट्रगीत गाया, महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर विकीभाई कुकरेजा ने सभी को 70 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी।प्रताप मोटवानी ने भी बताया आज से 70 साल पूर्व देश में सँविधान लागू हुआ था मोटवानी ने विकीभाई कुकरेजा का अभिनंदन कर कहा वर्ष 2019 मैं विकीभाई ने मनपा में किसी भी प्रकार का कर नहीं लगा कर बेहद सराहनीय कार्य कर नागपुर वासियो को राहत दी है।सिन्धु युवा शक्ति के महासचिव राजेश धनवानी ने विकीभाई कुकरेजा औऱ प्रताप मोटवानी का शाल श्रीफल बुके देकर स्वागत किया।विकीभाई के हस्ते संस्था के कोषाध्यक्ष भरत पारवानी का सत्कार किया गया।कार्यक्रम में सहयोग देने वालो में जिया शेख, हीरो मोटवानी,मनोज माखीजा, कमलेश आहूजा, दिलीप धनवानी, राजेश खत्री, विजय जेसवानी, योगेश बक शानी, किशोर वासवानी ,गिरीश नोतानी, सन्नी धनवानी और किशोर धनवानी ने अथक सहयोग दिया।कार्यक्रम का संचालन जगदीश वंजानी ने किया आभार महासचिव राजेश धनवानी ने किया।।अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
सिन्धु युवा शक्ति जरीफटका।।फोटो में विकीभाई कुकरेजा, प्रताप मोटवानी, प्रमिला मथरानी ,राजेश धनवानी एवंम अन्य।