Published On : Sat, Sep 16th, 2017

पत्रकार मनीष अवस्थी और अशोक वानखेड़े अनिल कुमार पत्रकारिता पुरुस्कार से सम्मानित

Advertisement


नागपुर: विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान और श्रमिक पत्रकार भवन की ओर से पत्रकारिता क्षेत्र के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी और अशोक वानखेड़े को प्रदान किया गया। तिलक पत्रकार भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और वरिष्ठ पत्रकार विजय कवलेकर के हाँथो यह पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान अपनी बात रखते हुए गड़करी ने कहाँ विदर्भ की धरती इसी इलाके के दो पत्रकारों जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामियाबी पायी है उन्हें सम्मानित करने में हर्ष हो रहा है।

निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता राजनेताओं को रास्ता दिखती है ऐसे में संवदेनशील पत्रकारों की आवश्यकता हर दौर में होती है। विचारभिन्नता से ज्यादा विचारशून्यता समाज की समस्या है समाज के ऐसे लोगो की जरुरत है जो विकास के लिए नए विचारों के साथ आए। राजनीति के साथ पत्रकारिता में भी डिरोटेशन है पर पत्रकार नेताओं को रास्ता दिखाते है। सत्कारमूर्तियों से अपने संबंधो का जिक्र करते हुए समारोह में मुख्यमंत्री ने कहाँ की उन्हें पत्रकारों का नहीं बल्कि अपने मित्रो का सत्कार करके आनंद की अनुभूति हो रही है।