Published On : Tue, Apr 21st, 2015

तलेगांव : कार्यकारी सोसायटी पर जोरे-गावंडे गुट का परचम

Advertisement


तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)।
18 अप्रैल को हुए विभिन्न कार्यकारी सोसायटी के चुनाव में कांग्रेस के बोखडे गुट और राठी गुट को पछाङकर जोरे और गावंडे गुट ने सभी जगह जीत हासिल की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को विभिन्न कार्यकारी सोसायटी के सार्वत्रिक चुनाव हुए. गत 10 वर्षों से विविध कार्यकारी सोसायटी बोखडे और राठी विधायक अमर काले गुट की सत्ता थी. लेकिन इस दौरान इस गुट को जोरे और गावंडे गुट की जबरदस्त टक्कर मिली. इसमें सभी 13 उम्मीदवार जोरे-गावंडे गुट से निर्वाचित हुए. विजयी उम्मीदवारों में ओमप्रकाश पालीवाल, मधुकरराव बुले, विनोद कुटे, रेखाताई पवार, इंदुताई जाधव, अजाबराव गुल्हाने, मंगेश ठाकरे, धनराज टर्के, सुनील गाउगे, प्रेमिलाताई बुले, रजनीताई पाटनी, मोरेश्वर ढोबले अधिक वोट लेकर विजयी हुए.

सभी विजयी उम्मीदवारों ने चंद्रशेखर जोरे और ज्ञानेश्वरराव गावंडे का अभिनंदन किया.
ElectionIcon_w300

Gold Rate
27 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,60,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,48,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,43,900 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement