Published On : Tue, Apr 21st, 2015

अकोला : एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या

5 member of family Suicidee
अकोला। यहां के आस्टूल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या करने की घटना घटी. पति, पत्नी उनके तीन बच्चें ऐसे पांच लोगों की लाशें खेत में फांसी पर झूलती मिली है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.

प्रात जानकारी के अनुसार पातुर तालुका के आस्टूल में संजय इंगले (45) तथा पत्नी मनीषा इंगले (35) रहते थे. इंगले दंपति को दो बेटियां तथा एक बेटा था. ऐश्वर्या (19) आयटीआय की शिक्षा ले रही थी तथा  मयूरी (17) दसवी की शिक्षा ले रही थी. वहीं बीटा रोशन (15) नौवी कक्षा की शिक्षा ले रहा था. इंगले की गाव में खेती है. मंगलवार की सुबह संजय व मनीषा की लाशें खेत के एक पेड़ पर फांसी पर झूलती मिली. वहीं ऐश्वर्या व मयुरी की लाशे दो अलग-अलग जगह मिली तथा रोशन की लाश खेत के दूसरे आम के पेड़ पर फांसी पर झूलती मिली. इस घटना में इंगले परिवार के पांचों लोगों ने आत्महत्या करने का आंदाज लगाया जा रहा है. लेकिन ऐश्वर्या व मयुरी की लाशें जमीन पर मिलने से यह आत्महत्या है या हत्या? ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. इस घटना की आगे की जांच पातुर पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above