Published On : Thu, Jun 28th, 2018

अन्य पक्षों से एनसीपी में किया प्रवेश

नागपुर: मध्य नागपुर एनसीपी के अध्यक्ष मिलिंद मानापुरे के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट करते हुए अन्य पक्षों के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शहर एनसीपी में प्रवेश लिया। इससे पक्ष की ताक़त ही नहीं बढ़ी बल्कि मध्य नागपुर के कार्यकर्ताओं में उत्साह भी बढ़ा.

प्रवेश करने वालों में जनता दल यूनाइटेड के प्यारु भाई के नेतृत्व में फहीम खान,मोहसिन खान पटेल,सलीम अंसारी,मेहताब हुसैन,अब्दुल अनीस,रिज़वान खान,मोहम्मद शहीद,रामचंद्र ठवरे,शोभा उमरेडकर,प्रकाश ठाकरे,विजय गुप्ता,निशांत ठाकरे,अफ़ज़ल शाह,अनवर शाह आदि का समवेश था.

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल अहिरकर,ओबीसी सेल के प्रदेश महासचिव योगेश कुंभलकर,राजेश शर्मा,नंदकिशोर माहेश्वरी,नरेश अग्रवाल,विमल लल्ला,प्रभाकर काले,रवि पराते विशेष रूप से उपस्थित रहकर प्रवेशकर्ताओं का अभिनन्दन किया।

Advertisement
Advertisement