Published On : Tue, Dec 3rd, 2019

जिंदल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लिया शैक्षणिक सहल का आनंद

Advertisement

नागपुर: जिंदल पब्लिक स्कूल, अमरावती रोड, वाड़ी की वार्षिक शैक्षणिक सहल विमान द्वारा आयोजित की गई. शाला के 73 विद्यार्थियों व शिक्षकों का समूह शैक्षणिक सहल में शामिल हुआ. सहल के आरंभ में नागपुर विमानतल पर हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल व शाला संचालक सतीश जिंदल ने सभी विद्याथर््िायों व शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर रवाना किया.

इस अवसर पर शाला के पूर्व विद्यार्थी सद्दाब खुरामीर ने छात्रों का स्वागत किया. समूह में शाला शिक्षिका पल्लवी मुखर्जी, छाया ठाकरे, कंचन जुनेजा, शिक्षक रघुनाथन ने सहल में बच्चों का मार्गदर्शन किया. शालेय छात्रों ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार, लाल किला, संविधान भवन, लोट्स टेंपल सहित राजघाट के महात्मा गांधी की समाधि व इंडिया गेट की अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को नमन किया.

शाला छात्रों ने जामा मस्जिद, बिरला मंदिर, राष्ट्रपति भवन व अक्षरधाम मंदिर की इमारत की बनावट की जानकारी अर्जित की. वापस आने पर इंडिगो विमान के कर्मचारियों ने छात्रों का स्वागत किया.