Published On : Tue, Aug 27th, 2019

उदासी दरबार खामला नागपुर में श्री झूलेलाल चालीहो साहिब व जन्माष्टमी उत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया गया

Advertisement

श्रद्धा स्थल श्री उदासी दरबार खामला नागपुर में श्री झूलेलाल चालीहो साहिब व जन्माष्टमी उत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें निरंतर चालिस दिन श्री झूलेलाल भगवान की जोत जलाकर आराधना की गई।

चालीहा विश्राम दिवस पर सत्संग, भजन, प्रवचन हुए। दरबार की प्रमुख डॉ. पुष्पा उदासी के द्वारा पल्लव साहिब डाला गया। जिसमें घर घर में सुख शांति व सर्वत्र सुख शांति के लिए अरदास की गई व भंडारे का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी उत्सव भी उत्साह पूर्वक मनाया गया । जिसमें श्री संजय उदासी, मनोहर परसवानी, प्रशांत नवनागे, यश नवनागे व मंडली ने सुंदर भजनों (मेरे बांके पिया हैं तेरा शुक्रिया)(श्याम नाम की मस्ती चढ़ गई) द्वारा सत्संग, भजन, कीर्तन से सभी भक्तजन झूम उठें और फूलों की होली खेली गई, भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, केक काटकर व प्रसाद बांटकर जन्माष्टमी उत्सव बडे़ धूमधाम से मनाई गई ।

इस उत्सव को सफल बनाने के लिए. अशोक जेठानी, गिरधर जेठानी, धनेश जेठानी, विनोद जेठानी, दिलीप मंघनानी, घनश्याम रामचंदानी, लधाराम धामेचा, अनिल गाजरानी, अशोक छत्तानी, उत्तम गलानी, खेमचंद चैनानी, आनंद छाबड़ा, राजेश नागवानी, दीपक बालानी, विनीता चैनानी, संगीता मंघनानी, राखी रामचंदानी, मानसी जेठानी, राधा उदासी, प्रियंका मंघनानी, रोशनी तोतवानी, किर्ति बालानी, रिंकी लालवानी, शिखा केवलानी, कमला बेलानी, मधु आहुजा, मीना गाजरानी, ममता धामेचा, ज्ञानी जेठानी, इंद्रा बालानी, कमला वरदानी, द्वारा प्रयास किया गया।