Published On : Wed, Jan 29th, 2020

झंकार महिला मंडल ने ‘जीवनधारा’ को सहयोग किया

Advertisement

शनिवार 25 जनवरी, 2020 को झंकार महिला मंडल ने काटोल रोड स्थित ‘जीवनधारा’ प्रौढ़ मतिमंद निवासी औद्योगिक कर्मशाला व पुनर्वसन केंद्र को युवक-युवतियों के लिए स्व-रोजगार के उद्देश्य से सिलाई मशीन भेंट की। इस अवसर पर सभी को नये कपड़े, तिल सँक्रांति के निमित्त तिल के लड्डू एवं अन्य खाद्य सामग्री भेंट की।

कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्हों सभी को नव वर्ष और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती राधा चौधरी, श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती संगीता दास, लिपिका श्रीवास्तव, सुषमा गोखले, मौसमी सरकार और ज्योति रेवतकर प्रमुखता से उपस्थित रहीं।

‘जीवनधारा’ की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा ने संस्था के बारे में जानकारी दी एवं इस नेक कार्य के लिए झंकार महिला मंडल को धन्यवाद दिया।वहां रह रहे लड़के लड़कियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।उन्हीं लोगों द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,जिसमें सभी उपस्थित शरीक हुए। उपयोगी भेंट ग्रहण कर ‘जीवनधारा’ के सभी निवासी बहुत हर्षित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement