झंकार महिला मंडल (वेकोलि) नागपुर ने आज (बुधवार 19 सितंबर 2018 को) शांति भवन में रह रहे निवासियों के लिए एक झूला एवं खाद्य सामग्री तथा फल प्रदान किया।
झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने शांति भवन की प्रमुख सिस्टर जोसिका को उक्त सामग्री सौंपी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार एवं श्रीमती प्रगति लभाने प्रमुखता से उपस्थित थीं।
स्थानीय काटोल रोड स्थित चैरिटी ऑफ मिशनरीज़ द्वारा संचालित शांति भवन में संपन्न संक्षिप्त कार्यक्रम की सफलता के लिए सचिव श्रीमती संगीता दास, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गोखले एवं अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती सिम्मी सिंह, लिपिका श्रीवास्तव, मीना आज़मी तथा मौसमी सरकार ने सक्रिय योगदान किया। उल्लेखनीय है कि झंकार महिला मंडल हर महीने अपनी गतिविधियों के तहत समाज सेवा करता है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement