Published On : Wed, Feb 5th, 2020

झंकार महिला मंडल ने घरेलू कामगारों को कम्बल और नाश्ता प्रदान किया

झंकार महिला मंडल ने आज घरों में काम करने वाली महिला-पुरुषों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और नाश्ता के पैकेट प्रदान किये। इंदौरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने कहा कि आप हमारे घर और आसपास के परिसर साफ रखते हैं।

उसकी तुलना में यह कम्बल और नाश्ता का पैकेट धन्यवाद ज्ञापन का एक छोटा सा प्रतीक भर है। श्रीमती मिश्र ने उन लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत की कामना की।

Advertisement

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती राधा चौधरी तथा श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में 55 महिला-पुरूष को कम्बल और नाश्ता के पैकेट दिये गये। कार्यक्रम के आयोजन में सचिव श्रीमती संगीता दास तथा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मौसमी सरकार, श्रीमती ज्योति रेवतकर, श्रीमती सिम्मी प्रसाद तथा श्रीमती अपर्णा चक्रवर्ती ने सक्रिय सहयोग किया।

लाभार्थियों ने झंकार महिला मंडल की इस उदार सहायता के लिए बार बार आभार व्यक्त किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement