Advertisement
नागपुर: झंकार क्लब ने साईं मंदिर को आज वॉटर कूलर प्रदान किया। झंकार क्लब की अध्यक्ष अनिता मिश्र ने आज नागपुर के वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर में उक्त वॉटर कूलर का उद्घाटन किया। 150 लीटर क्षमता के इस वॉटर कूलर से मंदिर में आने वाले साईं भक्तों को अब शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर झंकार क्लब की उपाध्यक्ष रीना कुमार, अंजना झा, प्रगति लभाने, सचिव संगीता दास, कोषाध्यक्ष सुषमा गोखले एवं मीना आज़मी तथा मौसमी सरकार प्रमुखता से उपस्थित थीं।
साईं मंदिर ट्रस्ट के सचिव अविनाश शेगांवकर तथा कोषाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख एवं अन्य पदाधिकारियों ने झंकार क्लब के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
झंकार क्लब की पदाधिकारियों ने साईं बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।