अकोला। दहिहांडा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम खानापुर में पत्नी के किसी के साथ नाजायज संबंध की आशंका पर पति ने उसकी कुल्हाडी से वार कर हत्या करने की घटना शुक्रवार शाम को उजागर हुई है. इस संदर्भ में पुलिस ने हत्यारे पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दहिहांडा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम खानापूर में शारदा गोविंद वडतकर की कुल्हाडी से वार कर पति गोविंद ने हत्या करने की घटना शुक्रवार को उजागर हुई है. जानकारी अनुसार गोविंद वडतकर को आशंका की कि उसकी पत्नी के किसी से नाजायज संबंध हैं इस आशंका पर उसने कुल्हाडी से पत्नी की हत्या कर दी. सुबह की वारदात का पता सायंकाल चला. घटना की जानकारी मिलते ही दहीहांडा के थानेदार भाऊराव घुगे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. दौरान अकोट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप चव्हाण ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने गोविंद वडतकर को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जांच आरंभ कर दी है. हत्या किस वजह से की गई इसकी पडताल की जा रही है.
Representational Pic