नागपुर: Janta Curfew. महाराष्ट्र में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद नागपुर में सुनसान सड़कें दिखीं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं।
आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई।
कोरोना संक्रमण विरोधी मुहिम के तहत जहां रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। वहीं रविवार की ट्रेन बंदी से पहले शनिवार को मुंबई, लुधियाना के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़ को काबू करने में रेल प्रशासन नाकाम होता दिखाई दिया। मुंबई से पटना, कोलकाता और गुवाहाटी जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं और स्क्रीनिंग के नाम पर खानापूरी की जा रही थी।रेलवे की ओर से स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उपाय अवश्य किए गए हैं। लेकिन अचानक उमड़ी भीड़ के कारण ये उपाय नाकाफी नजर आए।















