Published On : Wed, Oct 11th, 2017

न्यूज वेबसाइट के खिलाफ जय शाह के मामले की सुनवाई स्थगित

Advertisement


अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा न्यूज पोर्टल द वायर के खिलाफ दायर किये गये आपराधिक मानहानि के मुकदमे की सुनवाई आज यहां एक मेट्रोपॉलिटिन अदालत ने स्थगित कर दी। शिकायतकर्ता के वकील के अदालत में उपस्थित नहीं होने की वजह से सुनवाई स्थगित की गयी।

जय शाह के वकील ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट एस के गढ़वी से वक्त मांगते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता एस वी राजू अदालत में पेश नहीं हो सके क्योंकि वह उच्च न्यायालय में व्यस्त हैं।

अदालत ने समय देते हुये मामले की सुनवाई 16 अक्तूबर तक स्थगित कर दी।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जय शाह ने एक खबर को लेकर सोमवार को मेट्रोपॉलिटिन अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। खबर में दावा किया गया था कि उनकी फर्म टेंपल इंटरप्राइजेज का टर्नओवर भाजपा के 2014 में साा में आने के बाद बेहद तेजी से बढ़ा।

मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत अदालती जांच यह देखने के लिये कि मामले में आगे की कार्यवाही के लिये पर्याप्त आधार है या नहीं का आदेश दिया था।

अपनी याचिका में शाह ने एक लेख के जरिये शिकायतकर्ता की मानहानि और छवि को नुकसान पहुंचाने पर प्रतिवादी के खिलाफ आपराधिक कार्वाई का अनुरोध किया था।

Advertisement
Advertisement