Published On : Wed, Jul 10th, 2019

इतवारी रेलवे कालोनी के मैदान में सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा

Advertisement

नागपुर: क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गोपनीय जानकारी के आधार पर इतवारी रेलवे कालोनी परिसर के मैदान में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में जूनी मंगलवारी निवासी मनोज नागुलकर (32), आकाश दिलीप बरबटे (25), अनिल माधवराव चांदेकर (49), योगेश माधवराव शर्मा (40), नरेंद्र गणपति धार्मिक (58) और संजय शंकर डोंगरे (48) का समावेश है.

पुलिस को जानकारी मिली थी इतवारी रेलवे कालोनी परिसर में खुले मैदान में वरली सट्टे की खायवाली चल रही है. खबर मिलते ही दस्ते ने वहां छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे 7 दुपहिया वाहन और नकद 11,300 रुपये जब्त किए गए.

Gold Rate
25 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,25,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,16,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,57,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सभी के खिलाफ शांतिनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर उमेश बेसरकर, एपीआई अनुपमा जगताप, पीएसआई स्मिता सोनवने, एएसआई दामोधर राजुरकर, अजय जाधव, सुभाष, हेड कांस्टेबल विजय, मुकुंदा, संजय, चंद्रशेखर, प्रल्हाद, छाया और साधना ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement