Published On : Fri, Aug 23rd, 2019

इस्कॉन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी 24 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी

नागपुर: अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधागोपीनाथ मंदिर एम्प्रेस मॉल परिसर, गांधीसागर के पास शनिवार दिनाँक 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसके लिये मंदिर प्रांगण में ही बड़े बड़े पंडाल शामियाने इत्यादि लगा कर भव्य सजावट की गई हैं।

मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे हरे कृष्ण भक्त वृन्दों द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र का सुमधुर कीर्तन एवं भजन संध्या से प्रारंभ होगा। शाम 7 बजे मुख्य अतिथियों एवं यजमानों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं इस्कॉन भक्तों द्वारा मंगलाचरण (स्वस्तिवाचन) होगा।

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शाम 7.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे इस्कॉन के भक्तों द्वारा श्रीकृष्ण लीला नाट्य प्रस्तुति की जायेगी। रात्री 8.00 बजे श्री श्री राधागोपीनाथ का महाभिषेक अतिथियों, यजमानों द्वारा किया जायेगा।

रात्री 10 बजे ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के शिष्य एवं इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष श्रीमान गौरसुन्दर प्रभु द्वारा सुमधुर कीर्तन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की कथा होगी। मध्यरात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 1108 भोग अर्पण एवं महाआरती एवं संकीर्तन के बाद उपवास महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Advertisement
Advertisement