Published On : Mon, Sep 3rd, 2018

इस्कॉन: आज जन्माष्टमी महा महोत्सव

Advertisement

नागपुर: अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा आज ३ सितम्बर को जन्माष्टमी महा महोत्सव बड़े धूम धाम से श्री श्री राधागोपिनाथ मंदिर, गेट नं. 2 आई.टी. पार्क, एम्प्रेस मॉल में मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम के लिए नोएडा इस्कॉन से श्री लोकनाथ स्वामी महाराज जन्माष्टमी का प्रातःकालीन कार्यक्रम समाप्त कर दोपहर 3 बजे विमान द्वारा नागपुर पधारेंगे. विमानतल पर इस्कॉन भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. विमानतल से सीधे राधा गोपिनाथ मंदिर, एम्प्रेस सिटी आकर जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा लेंगे.

जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम शाम ठीक 6 बजे इस्कॉन भक्तों द्वारा हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। इस हरे कृष्ण महामंत्र के सुमधुर कीर्तन के साथ प्रारम्भ होगा.

इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहेंगे तथा नागपुर की महापौर नंदाताई जिचकर, बैधनाथ के सुरेश शर्मा, हल्दीराम के राजेन्द्र अग्रवाल, नितिन खारा, विवेक देशपांडे डॉ. प्रवीण टाटा, परिणय फुके, दसरथ पाटिल, एन. के. गर्ग, डॉ. मनीषा तामस्कर, पुखराज बंग, पुरुषोत्तम मालू, रमेश रांदड़, नारायण डेम्बले, विजय दामनी, नंदकिशोर सारड़ा, प्रफुल्ल वैद्य, एस. पी. मदनानी, प्रकाश सोनी, सतीश गोयल, सचिन वस्तानी विशेष अतिथि रहेंगे.

दीप प्रज्वलन के बाद इस्कॉन भक्तों द्वारा श्री कृष्ण लीला पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की जायेगी. रात 8 बजे श्री श्री राधागोपिनाथ का महा अभिषेक होगा. उसके बाद रात्रि 10 बजे लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा सुमधुर कीर्तन एवं कृष्ण जन्माष्टमी की कथा होगी. रात्रि 12 बजे 1108 भोग अर्पण एवं महा आरती होगी.