Published On : Tue, Mar 6th, 2018

इस्कॉन : जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से निकली

Advertisement


नागपुर: अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के नागपुर केंद्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव एवं शुभद्रा माता की रथ यात्रा बहुत धूम धाम से निकाली। सुबह ९ बजे भगवान श्री जगन्नाथ के मूल विग्रह एवं उत्सव विग्रह को लक्ष्मी नगर स्थित अशोक देवीदयाल जी गुप्ता, अरुण, किशोर, आशीष, आदित्य एवं ऋषभ गुप्ता के निवास स्थान पर छप्पन भोग लगा कर आरती की गई। वंहा से भगवान् जगन्नाथ के विग्रहों को कार एवं मोटर साइकिल रैली द्वारा पोद्दारेश्वर राम मंदिर के पास लाया गया। वंहा पर भी सर्व प्रथम भगवान को ५६ भोग लगाया गया उसके बाद लोकनाथ स्वामी महाराज ने शंख ध्वनि के साथ भगवान की आरती की।

उसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर सत्कार किया गया। जिन अतिथियों ने रथ पर चढ़ कर पूजन किया उनमे प्रमुख है महापौर नंदाताई जिचकर, पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े, कमला मोहता, धर्मपाल अग्रवाल, हरिशंकर गुप्ता (कामठी),पार्षद संजय बालपांडे, रामकुमार गुप्ता, रमेश शिवहरे, शकुंतला शिवहरे, पार्षद तरला नायक, आई. सी. ए. आई के चेयरमैन उमंग अग्रवाल, सी. ए. संदीप जोतवानी, सी. ए. स्वप्निल अग्रवाल, अन्नामृत फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. श्याम सूंदर शर्मा, प्रशांत मोहता (हिंगणघाट), पुरुषोत्तम मालू, दामोदर मालू, प्रकाश पारीक, सत्यनारायण टावरी, रविशंकर अग्रवाल, इत्यादि.

पूरे रास्ते भक्तगण हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। इस हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन बड़े भाव विभोर होकर अपनी मस्ती में नृत्य करते हुए कर रहे थे। रसिया से जो भक्त गैन आये वो है किरिल आर्सेनैव (कृष्णा कर्णामृत दास, लेओनोव अलेक्सांडर (गौरीदास कीर्ताणिया दास, भक्त िलिए सुरिकोव, भक्त दमित्री चुबरीव, अन्ना इस्लामोवा (अमलांगी दासी),कसेनिया टेरेंटेवा (करुणा वाणी दासी) एवं लीलापुरुष दास।


लोकनाथ महाराज ने हरी झंडी देकर रथ यात्रा शुभारम्भ करने के बाद सर्व प्रथम संजय बालपांडे एवं पुनीत ठक्कर द्वारा रथ का पूजन किया, दोसर वैस्य भवन पर तिरुपति इलेक्ट्रिकल्स की तरफ से ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक खोब्रागडे ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक अग्रवाल आदि ने सभी भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की। उसके बाद अग्रसेन भवन पर उर्मिला अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल, मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से मोहन अभ्यंकर,जवाहर पटेल, रवि अग्रवाल, आनंद कारिया, नितिन खेतान, हेमंत खुंगर, रमेश रांदड़,आनंद पुनियानी, सुशील जहां, शांति डेरी के विजय,,पंकज अग्रवाल, प्रकाश पराते, नटवर गोविन्द दास, सराफा एसोसिएशन की तरफ से किशोर धराशिवकर, सत्यनारायण टावरी, बड़कास चौक मित्रमंडल की तरफ से गिरीश व्यास, रोकड़े ज्वेलर्स, घाटे दुग्ध मंदिर,अमोल सिंगरु आदि ने पूरे रास्ते भक्तों की बहुत सूंदर व्यवस्था की एवं रथ यात्रा का स्वागत किया।

रथयात्रा जब थाड़ेश्वरी राम मंदिर पहुंची तब माधव दास महाराज ने मंदिर के सामने बहुत सूंदर रंगोली बनवा कर रखी, एवं भक्तों पर एवं भगवन पर पुष्प वृष्टि की, साथ ही भगवान का पूजन भी किया। उसके बाद रथ यात्रा झूलेलाल मंदिर, अग्याराम देवी चौक होते हुए एम्प्रेस सिटी में प्रवेश किया।