Published On : Thu, May 2nd, 2019

आईपीएल सट्टेबाजी में 2 गिरोह का भंडाफोड़- 12 बुक्की नामजद

Advertisement

गोंदिया पुलिस का बड़ा खुलासा



गोंदिया । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 क्रिकेट का महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव में है। गत 23 मार्च से पुलिस लीग मैच के दौरान चल रहे आईपीएल सट्टेबाजी पर अपनी ऩजर बनाए हुई थी लेकिन गोंदिया और आसपास के इलाकों में सक्रिय 2 दर्जन बुकी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपना काला कारोबार चला रहे थे।

आखिरकार पुलिस का खुफिया तंत्र 1 मई बुधवार को काम कर गया और जिला पुलिस अधीक्षक विनीता साहू के मार्गदर्शन तथा स्थानिक अपराध शाखा के निरीक्षक दिनकर ठोसरे के नेतृत्व में एलसीबी टीम ने रावणवाड़ी थाना क्षेत्र तथा रामनगर थाना क्षेत्र इन 2 इलाकों में छापामार कार्रवाई करते हुए चेन्नई विरूद्ध दिल्ली के बीच खेले जा रहे टी-ट्वेंटी मुकाबले में सट्टा लगाने के शौकीन पन्टरों से खायवाली की रक्कम स्वीकार करते हुए पैसों की हारी-जीती करते 4 सट्टेबाजों को रंगेहाथों धरदबोचा वहीं जिनके सर परस्ती में यह क्रिकेट सट्टेबाजी का खेल चल रहा था एैसे 8 अन्य बुक्की इस तरह 2 गिरोह के 12 बुक्कियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

1 मई के रात पुलिस को खबरी से पुख्ता जानकारी मिली कि, रावणवाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम काटी के एक मकान में चेन्नई विरूद्ध दिल्ली मैच पर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। पुलिस ने दबिश देते हुए काटी निवासी आरोपी कमलेश, ईश्‍वरदास, संजय इन्हें धरदबोचा। मौके से एलईडी टीवी, हॉटलाइन कनेक्शन, 14 मोबाइल फोन से जुड़ी लाइन पेटी (डब्बा), 2 केल्क्यूलेटर, मॉडम , टेपिंग सिस्टम, पेन, रजिस्टर, जन्क्शन बॉक्स, लैंडलाइन फोन, 1030 रूपये नगदी इस तरह कुल 1 लाख 19 हजार 230 रूपये के माल का जब्ती पंचनामा तैयार कर आरोपियों को थाने लाया गया तथा उनसे की गई प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब पुलिस ने जिन सट्टेबाजों के सरपरस्ती में यह गौरखधंधा चल रहा था एैसे गोंदिया निवासी 2 बुक्की, रजेगांव (म.प्र.) निवासी 1 बुक्की, ग्राम हट्टा निवासी 1 बुक्की, मौदा (मप्र) निवासी 1 बुक्की तथा देवगांव (म.प्र.) निवासी एक बुक्की इस तरह 9 के विरूद्ध रावणवाड़ी थाने में मुंबई जुगार एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस ने 3 को हिरासत में ले लिया है तथा 6 फरार बड़े बुक्कियों की खोजबीन जारी है

दुसरी छापामार कार्रवाई रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले रेलटोली के रेल्वे बुकिंग ऑफिस निकट बीढ़ी कारखाने के पास चौरसिया बिल्डींग पर की गई। यहां फर्स्ट फ्लोर पर एक कमरे में बैठकर आकाश उर्फ आशु नामक सट्टेबाज चेन्नई विरूद्ध दिल्ली टि-ट्वेंटी आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के शौकीनों से खायवाली की रकम स्वीकार कर रहा था।


पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल हो रहे सैमसंग ए-7 , एमआई व ए टू जेड कम्पनी के 3 स्माटर्र् मोबाइल फोन, 32 ईंची एलईडी टीवी, एक सेटअप बॉक्स, रिमोट, केल्क्यूलेटर, मॉडम, सट्टा हिसाब लिखित आंकड़े का पाना (रजिस्टर), डॉटपेन, इस तरह 68 हजार 720 रूपये का माल हस्तगत किया। आरोपी यह हर रन और हर बाल पर पन्टरों से सट्टा स्वीकार कर रहा था। स्पॉट जब्ती पंचनामा पश्‍चात आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने क्रिकेट बुक्की हिरूभाई (गोंदिया), अजय (कटंगी) के सरपरस्ती में सट्टा चलाना स्वीकार किया। इस तरह पुलिस ने 2 छापामार कार्रवाई में 1 लाख 87 हजार 950 रूपये का माल जब्त करते हुए 4 बुक्कीयों को गिरफ्तार किया है जबकि 8 फरार सट्टेबाजों की शिद्दत से तलाश पुलिस कर रही है।

इस छापामार कार्रवाई में एलसीबी पुलिस निरीक्षक दिनकर ठोसरे, पोनि रमेश गर्जे, प्रमोद बघेले, सापोनि संदीप भोपड़े, पोउपनि सुखदेव राऊत, गोपाल कापगते, लिलेंद्र बैस, चंद्रकांत कर्पे, पो.ह. राजेश बढ़े, भुवनलाल देशमुख, पो.ना. कोड़ापे, गौतम, भेलावे, पो.सि. विनय शेंडे, अजय रहांगडाले, महिला सिपाही सुजाता गेडाम, पो.सि. गौतम, हत्तीमारे आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया। सफलतापूर्वक छापामार कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक विनीता साहू ने स्थानिक अपराध शाखा पुलिस दल कर्मियों का अभिनंदन किया है।

आईपीएल मेंं एप्प की मदद से ऑनलाइन सट्टेबाजी

गोंदिया शहर में मोबाइल एप्प की मदद से आईपीएल मैचों पर इंटरनेट कनेक्शन द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी हो रही है।
कमीशन के तौर पर सट्टेबाजों को रकम दी जाती है तथा क्रिकेट बीट, क्विक बीट, बीट कुलर, इसा फाक्स एैसे दर्जन भर एप्प है जिसके जरिए सट्टेबाजी का गौरखधंधा हर गेंद, हर विकेट पर खेला जा रहा है तथा इसका हिसाब और लेन-देन शहर के कुछ निश्‍चित दुकान, पानठेला, बीयर बार आदि पर नगद के रूप में हो रहा है इस बात की जानकारी भी अब पुलिस को लग चुकी है।

 

…रवि आर्य