Published On : Tue, Mar 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम

Advertisement

मानव सेवा को अपना जीवन बना देने वाली महिला समाज सेविकाओं के कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

गोंदिया। भारतीय संस्कृति में महिला को बहुत महत्व दिया गया है, विश्व महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को सम्मान उनका अधिकार और समाज में पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करना है। महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन होता है , जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं इन सब के जरिए महिला सम्मान और उनके योगदान को प्रोत्साहित किया जाता है।

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोंदिया जिले में गरीब बेसहारा जरूरत मंद लोगों की मदद करने में कई महिलाओं का विशेष योगदान है , मानव सेवा को ही अपना जीवन बना देने वाली महिला समाज सेविकाओं को ऐसे खास मौके पर सोमवार 7 मार्च के दोपहर 1:30 बजे गोंदिया की जिलाधिकारी नयना गुंडे मैडम ने कलेक्टर ऑफिस में आमंत्रित किया।

ऐसे खास मौके पर औपचारिक परिचय पश्चात महिला प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने चर्चा की तथा गैर सरकारी संगठन ( एनजीओ ) के रूप में काम करने वाले महिला संगठनों को इस बात हेतु आश्वस्त किया कि वह हर संभव मदद हेतु सहकार्य करेंगी।

इस अवसर पर मंजू कटरे ,सविता तुरकर , माधुरी नासरे ,दिव्या भगत , सविता बेदरकर , सुषमा यदुवंशी , शिखा पिपलेवार , रूपा मिश्रा, पूजा तिवारी , धर्मिष्ठा सेंगर , तानिया भगवानी आदि महिलाओं ने कलेक्टर नयना गुंडे मैडम को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

महिला बाइक राइडर ने आत्मविश्वास बढ़ाने की सोच के साथ निकाली रैली
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार 8 मार्च की सुबह आधार महिला शक्ति संगठन की महिलाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं नारी शक्ति एकता अभियान की शुरुआत की गई।

इस रैली को स्थानीय सिविल लाइन के बाजपेई ड्राइविंग स्कूल (पुराना आरटीओ ऑफिस ) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह रैली हनुमान चौक ,नेहरू चौक , गोरेलाल चौक , दुर्गा चौक , चांदनी चौक , गांधी प्रतिमा होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची।

इस बाइक रैली के माध्यम से रूपाली यादव व अन्य महिलाओं ने बुलेट गाड़ी तथा मोटरसाइकिल चलाकर आत्मविश्वास की सोच बढ़ाने के साथ नारी एकता का परिचय दिया। स्थानीय जयस्तंभ चौक पर एक पथनाट्य का प्रदर्शन करते हुए अधिक जागरूक रहकर कार्य करने का संदेश भी दिया गया।

रैली में उद्योगपति से लेकर महिला ऑटो चालक सौ ममता ठाकरे , महिला अधिकारी , कर्मचारी से लेकर सामान्य वर्ग की महिला ग्रहणीयों ने सहभागिता की । इस मौके पर महिलाओं को स्कूटर सिखाने वाली एकवीरा कोसरे तथा सफाई कामगार शीला तथा आशा इनका सत्कार किया गया।

इस बाइक रैली का नेतृत्व संगठन संयोजिका सौ भावना कदम ने किया। रैली में मुख्य रूप से लता बाजपाई , सुजाता बहेकार , सीमा बैतूले , सीमा डोये , मीना डुंबरे , श्रुति कदम , ज्योति रघुवंशी , बबीता सिंह , मंजूलता शुक्ला, रुपाली यादव, सुशीला यादव , श्रीमती कल्पना मिश्रा , उमा कुंभलगढ़ , सौ ज्योति देशमुख , प्रियंका कोसरे , मीना निर्वाण, कु. एकवीरा , शीला तिवारी , हर्षा खेवले , सुजाता तिवारी , विद्या कापगते, निधि बिरनवार , रुपाली किरनापुरे , प्रतिभा सिरगरे , रेणुका कुंजाम , ममता चौरागड़े , शुभा भारद्वाज , नीतू शर्मा , आशा मानकर , पल्लवी भुजाड़े , अपर्णा राणे , स्मिता दखने , ज्योति मानकर ,उमा महाजन ,अर्चना ठाकरे , कु. सेजल सिरगरे , पायल भेलावे , डॉ.शताब्दी पाल , पल्लवी नरडे , छाया पारधी व संगठन से जुड़ी अन्य महिलाएं शामिल हुई।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement