Published On : Mon, Jan 28th, 2019

इंतेहां : सीबीएसई के परीक्षार्थियों को मिला पचास कि.मी. दूर सेंटर, पालकों में भारी नाराजगी

Advertisement

नागपुर: उमरेड रोड स्थित संजूबा हाईस्कूल के करीब 50 विद्यार्थियों को 10वीं की परीक्षा के लिए उमरेड सेंटर दिया गया है. परीक्षा के लिए सेंटर संस्कार विद्या सागर कृषी उत्पन्न बाजार समिति, भिवापुर रोड, उमरेड होने की वजह से विद्यार्थियों के पालकों में नाराजगी है. सीबीएसई की ओर से यह नोटिफिकेशन स्कूल को दिया दिया गया है. संजुबा स्कूल से उमरेड के सेंटर का अंतर लगभग 50 किलोमीटर के आसपास है. अगले महीने से दसवीं की परीक्षा शुरू होनेवाली है. उमरेड रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन ज्यादा होने की वजह से भी विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा. जानकारी के अनुसार इससे पहले 10वीं की परीक्षा में नागपुर की वर्धमान नगर स्थित सेंटर पॉइंट सेंटर दिया गया था. लेकिन इस बार सेंटर दूर दिया गया है. इस समस्या को लेकर स्कूल की ओर से भी सीबीएसई को पत्र दिया गया था. लेकिन उन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया. पालकों की ओर से सभी शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों को निवेदन दिया गया है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सीबीएसई से जुड़ी समस्याओं के लिए कोई भी ऑफिस यहां नहीं है. जो भी निर्णय होते हैं वे सभी दिल्ली से लिए जाते हैं. जिसके कारण यह समस्या से राहत की उम्मीद कम है. इस समस्या से जुड़ी शिकायत आरटीई एक्शन कमेटी के पास भी पहुंची है. कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ ने सीबीएसई के इस निर्णय का विरोध किया है.

शरीफ का कहना है कि सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों को उमरेड सेंटर देना गलत है. परीक्षा के लिए इतनी दूर जाने से विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना होगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई की ओर से यह सीधे सीधे शिक्षा के अधिकार का भी उल्लंघन है.

Today’s Rate
Mon14 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,400 /-
Gold 22 KT 71100 /-
Silver / Kg 91,200/-
Platinum 44000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement